
बलौदाबाजार-भाटापारा
पलारी विकासखंड के ग्राम भवानीपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। घटना गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर की है।
बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रा को टक्कर मारने वाले सीमेंट से भरे ट्रक के चालक को पुलिसहिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय
रायपुर : युवाओं के सपनों को लगेंगे पर, बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर नगरीय प्रशासन विभाग ने नालंदा परिसरों के लिए मंजूर किए हैं 237.58 करोड़
रायपुर : उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र