
सूरत
22वी नेशनल ITF ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन विगत 28 से 30 दिसंबर तक गुजरात के सूरत जिले में स्थित बारडोली में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कैन ताइक्वांडो अकैडमी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की जिला सिंगरौली से श्वेता राव ने 14 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में 57 किलोग्राम में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया। विजय होकर लौटने पर कोच आशिक रसूल, लाल चंद्र राम, हैमर बाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, रिचा सिंह, उम्मीद रसूल आदि ने बधाई दी।
इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेडरेशन से संबंधित इंडियन आईटीएफ ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं सचिव संजय चौहान ने भी विजेता खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
ओवल टेस्ट में सस्पेंस चरम पर: 35 रन या 4 विकेट… कौन बनाएगा इतिहास?
WCL से पाक की छुट्टी! PCB ने खुद ही टीम पर लगाया बैन, बोला- खेल भावना का अपमान
इंग्लैंड में टीम इंडिया का तूफान! 60 साल बाद बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड