खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाने क्षेत्र में गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर के पीछे जाकर टकरा गई। हादसे के बाद तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना जावर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जैसे ही समाज के लोगों को और परिजनों को घटना की जानकारी पता चली तो अस्पताल में मातम छा गया और देखते ही देखते बडी संख्या में भीड़ लग गई । इस पूरे हादसे में जावर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसने भी हादसे का यह मंजर देखा उसकी रूह कांप उठी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार रात करीब 8-9 बजे जावर-केहलारी के बीच तपोवन होटल के पास हुआ है। बाइक सवार युवक केहलारी से खंडवा की ओर आ रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा कि तीनों मृतक दोस्त थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

More Stories
जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में डिफेंस कॉन्क्लेव, दुनिया देखेगी भारत की रक्षा ताकत—कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर
प्रदेश में 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, नागरिकों को फेसलेस सुविधा
भोपाल में बनेगी देश की पहली एयरोप्लेन डिस्मेंटल यूनिट, मप्र बना अग्रणी राज्य