बिलासपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिजों के कायाकल्प सहित अन्य सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके साथ ही एक ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय से देरी से होगा. रेलवे प्रशासन ने इन बदलावों की जानकारी देते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है.
रद्द की गई ट्रेनें: —
टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल (08277):
दिनांक 25 नवंबर, 02 दिसंबर, और 09 दिसंबर 2024 को रद्द.
रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल (08278):
दिनांक 26 नवंबर, 03 दिसंबर, और 10 दिसंबर 2024 को रद्द.
विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल (08528):
दिनांक 25 नवंबर, 02 दिसंबर, और 09 दिसंबर 2024 को रद्द.
रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल (08527):
दिनांक 26 नवंबर, 03 दिसंबर, और 10 दिसंबर 2024 को रद्द.
देरी से चलने वाली ट्रेनें:
विशाखापत्तनम-दुर्ग एक्सप्रेस (18530):
दिनांक 25 नवंबर, 02 दिसंबर, और 09 दिसंबर 2024 को यह ट्रेन 3 घंटे देरी से रवाना होगी.

More Stories
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एक और घोषणा पर लगी मुहर
JNU विवाद: दीवारों से हटाए गए ‘आई लव मुहम्मद’ स्लोगन, चुनाव से पहले माहौल तनावपूर्ण
औषधियों की गुणवत्ता सर्वोपरि, नियंत्रण तंत्र को बनाएं सुदृढ़ और प्रभावी: मुख्यमंत्री योगी