
भोपाल
सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी से सामंजस्य कर 6 नये ग्रिड स्थापित करेगी। त्रिवेणी विहार और चिंतामण हासमपुरा नामक क्षेत्रों में 132 केवी ग्रिडों और विद्युत वितरण कंपनी के चारधाम, नानाखेड़ा, सदावल और वाल्मीकि धाम में चार नए ग्रिडों का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने विद्युत वितरण कंपनी के प्रस्तावित 33/11 केवी के ग्रिडों के लिए चिन्हिंत स्थानों का दौरा भी किया।
More Stories
कांग्रेस विधायक पुलिस की वर्दी में पहुंचे विधानसभा, बोले—यह व्यापमं पार्ट-2 है
रेलवे ट्रैक पर दरार देख दौड़े किसान, एक्सप्रेस ट्रेन रोककर बचाई सैकड़ों जानें
कर्मचारियों को रक्षाबंधन के बाद तोहफा, जुलाई 2025 से 3% DA बढ़ोतरी तय