कवर्धा
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसे राहगीरों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
घायल दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप (क्रमांक सीजी 04 पद 6336) और ट्रक (क्रमांक एमपी 20 एचबी 7181) दोनों की हालत बहुत खराब हो गई. फिलहाल, दोनों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

More Stories
बस्तर में पुनर्वास की रोशनी से मिट रहा भय का अंधकार : मुख्यमंत्री साय
जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता हैः सीएम योगी
आईटीआई छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट पर योगी सरकार का फोकस, उद्योग से साझेदारी बढ़ाने के निर्देश