इंदौर
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में चल रहे हैं महाकुंभ मेला के लिए चल रही ट्रेनों के कारण रेल यातायात दबाव बढ़ गया है। जिसके चलते महू-प्रयागराज के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस को चार दिन खजुराहो स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
यहां प्रयागराज के लिए यात्री को अन्य साधन से जाना होगा। बता दें कि खजुराहो से प्रयागराज की दूरी 300 किमी से अधिक है। वहीं खुजराहों से प्रयागराज के बीच महोबा, बांदा, चित्रकुट सहित आठ स्टेशनों के उतरने-चढ़ने वाले यात्री भी परेशान होंगे।
रतलाम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 28, 29 जनवरी, दो और तीन फरवरी को महू से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। इसी तरह 29, 30 जनवरी, तीन और चार फरवरी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से चलने वाली प्रयागराज-महू ट्रेन खजुराहो स्टेशन से चलेगी।

More Stories
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में गूंजेगा एमपी पुलिस का जोश: 334 जवान गुजरात में करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व
जबलपुर में RSS का सघन गृह संपर्क अभियान, शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन आयोजित
देपालपुर में ट्रेंचिंग ग्राउंड पर तैयार होगा स्वच्छता पार्क, खर्चा 39 लाख