July 27, 2025

झाड़ियों में छुपे बाघ ने बकरी चराने वाले पर पीछे से किया हमला

उमरिया

उमरिया जिले में बाघ के द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं आम बात हो गई है वही आज की घटनाएं समान्य वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और खलौध के बीच का है जहां आज  एक चरवाहे को  दोपहर झाड़ियां में छिपे बाघ ने पीछे से हमला कर दिया वहीं भागने कूद कर मेरे सर को पकड़ लिया लेकिन मेरे साथ कुछ साथियों ने मुझे बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रामलाल बैगा पिता सतई बैगा उम्र 60 साल निवासी ग्राम उचेहरा ने बताया कि  झाड़ियां में छिपा हुआ था