राजकोट
टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटने से रणजी ट्रॉफी का नूर लौट आया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सौराष्ट्र टीम ने ऋषभ पंत की दिल्ली टीम को सिर्फ 3.1 ओवरों में यानी 19 गेंदों में ही 10 विकेट से रौंद दिया। मैच के हीरो खुद रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में ऋषभ पंत सहित कुल 7 विकेट झटके। इस तरह से उन्होंने 12 विकेट झटकते हुए दिल्ली को रौंद दिया। यह दिल्ली के लिए वाकई शर्मसार होने जैसा है।
मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली, जबकि लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले भारतीय टीम के पसंदीदा विकेटकीपर ऋषभ पंत एक रन बनाकर धर्मेंद्र सिंह जडेजा की गेंद पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने इस पारी में 5 विकेट झटके, जबकि 66 रन खर्च किए।
सौराष्ट्र ने इसके बाद पहली पारी में 72.2 ओवरों में 271 रन बनाए। उसके लिए ओपनर हार्विक देसाई ने सबसे अधिक 93 रनों की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 38 और एवी वासवाडा ने 62 रन ठोके। दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी ने 4 विकेट झटके, जबकि आयुष बडोनी ने यहां भी कमाल किया और 3 विकेट अपने नाम किए।
दिल्ली को दूसरी पार में अपने सूरमाओं से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस बार पूरी टीम सिर्फ 94 रनों पर ढेर हो गई। एक बार फिर आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। इस बार रविंद्र जडेजा ने शुरुआत से ही कातिलाना गेंदबाजी शुरू की।
जडेजा ने ही ऋषभ पंत का शिकार भी किया, जो 17 रन बनाकर आउट हुए। पार में ऋषभ पंत और आयुष बडोनी के अलावा अर्पित राणा 12 रन के तौर पर टीम के लिए दहाई का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 38 रन देकर 7 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट धर्मेंद्र सिंह जडेजा के नाम रहे। एक विकेट युवराज सिंह डोडिया के नाम रहा।

More Stories
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे किए
IND vs SA 3rd ODI: 271 रन के लक्ष्य का पीछा, प्रसिद्ध कृष्णा–कुलदीप यादव की चौकस गेंदबाज़ी
IND vs SA: डी कॉक का भारत पर कहर, वनडे में जड़ा 23वां शतक और बनाया बड़ा रिकॉर्ड