
छत्तीसगढ़ में 17.46 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी
छत्तीसगढ़ में 17.46 लाख हेक्टयर क्षेत्रों में चना, गेहू, मटर, अलसी, सरसों, मक्का, रागी सहित विभिन्न रबी फसलों की बोनी
रबी फसल के लिए किसानों को मिला 445 करोड़ रूपए का कृषि ऋण
रायपुर
छत्तीसगढ़ में 17.46 लाख हेक्टयर क्षेत्रों में चना, गेहू, मटर, अलसी, सरसों, मक्का, रागी सहित विभिन्न रबी फसलों की बोनी हो चुकी है, जो कुल बोनी का 91 प्रतिशत है।कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन की तरह रबि सीजन के लिए भी अल्पकालीन कृषि ऋण का भी प्रावधान किया गया है। अब तक किसानों को रबी फसल के लिए किसानों को 445 करोड़ रूपए की ऋण राशि प्रदाय किया जा चुका है। रबी फसल के लिए इस वर्ष 2.89 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 1.73 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण कर 1.54 लाख क्विंटल बीज वितरित किया गया है, जो भण्डारण का 90 प्रतिशत है।
इसी प्रकार रबी फसल के लिए राज्य में 4.65 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण करने का लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 6.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का भण्डारण कर 2.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किया गया है, जो कुल भण्डारण का 44 प्रतिशत है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के कुछ एक्सप्रेसवे पर FASTag Annual Pass नहीं चलेगा, टोल पहले की तरह कटेगा
योगी का एटा में हमला: कांग्रेस-सपा ने सबका साथ नहीं, सिर्फ अपने परिवार का विकास किया
यूपी-बिहार के बीच शुरू हुई सीधी बस सेवा, सातों दिन चलेंगी बसें