प्रयागराज
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ में डूबकी लगाई. प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "मैंने सभी के साथ पवित्र डुबकी लगाई है, चाहे वह देशवासी हों, विदेशी हों, बागेश्वर धाम के लोग हों.
धीरेंद्र शास्त्री ने सभी देशवासियों से महाकुंभ में आने और पवित्र स्नान करने की अपील की है. बागेश्वर धाम ने महाकुंभ के आयोजन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह क्षण दोबारा मिलने वाला नहीं है इसलिए सभी एक बार तो महाकुंभ में जरूर आना चाहिए.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर क्या कहा?
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा कि हर काम देश की गरीबी मिटाने के लिए थोड़े ही होता है. महाकुंभ के आयोजन पर उन्होंने कहा कि यहां आने से बीमारी दूर होती है, जो नहीं आएगा पछताएगा, देशद्रोही कहलाएगा.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग हिंदुओं का भला चाहते हैं, उन्हें दीर्घायु होना चाहिए. संतों को सुरक्षित रहना चाहिए. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अद्भुत है, भव्य है क्योंकि यह कुंभ है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि देश बदल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने.

More Stories
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
महासमुंद : महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हुए प्रयागराज काशी रवाना
योगी सरकार का नया फैसला: यूपी के इस शहर का बदला नाम, विपक्ष पर सीएम योगी का पलटवार