
लखनऊ
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के लिए पहला पदक हासिल किया। इसके बाद वुशू खिलाड़ी मोहित थापा ने ननदाओ स्पर्धा में रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश को दूसरा पदक दिलाया।
देहरादून में हुई वुशू की स्पर्धा में पुरुष ननदाओ वर्ग में मेरठ के मोहित थापा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8.71 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता, जबकि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने 8.74 अंक के साथ स्वर्ण और राजस्थान के खिलाड़ी ने 8.66 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले, शिवपुरी ऋषिकेश में आयोजित बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक मुकाबले में राजस्थान को रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में 18-22, 25-16 (5-1) से हराया। मैच के पहले सेट में राजस्थान ने तेज़ शुरुआत करते हुए 22-18 से जीत दर्ज की, लेकिन यूपी ने मोहित यादव और शुभम सिंह के शानदार खेल के दम पर दूसरे सेट में 25-16 की जीत से मुकाबला बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक पेनाल्टी शूटआउट में यूपी ने 5 गोल किए, जबकि राजस्थान की टीम केवल 1 गोल ही कर सकी। इस दौरान यूपी के गोलकीपर सौरभ ने शानदार बचाव किए और टीम की जीत सुनिश्चित की।
More Stories
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की आलोचना की, सकारात्मक क्रिकेट का मतलब लापरवाह क्रिकेट नहीं
ओवल टेस्ट जीत के बाद सिराज का हैदराबाद में हुआ शानदार स्वागत, फैन्स ने किया जबरदस्त स्वागत