कवर्धा
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रभाव क्षेत्र वाले कबीरधाम जिला में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल दिख रहा है. पंडरिया नगर पालिका समेत साथ पांडातराई, बोड़ला, लोहारा इंदौरी और पिपरिया नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, वहीं कवर्धा नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव (भक्कू) से आगे चल रहे हैं. वहीं बात करें पंडरिया नगर पालिका की तो भाजपा प्रत्याशी की मंजिला कुर्रे ने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है.
वहीं पांडातराई नगर पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी सरिता सोनी, बोड़ला नगर पंचायत से भाजपा के विजय पाटिल, लोहारा नगर पंचायत से भाजपा के संतोष मिश्रा और पिपरिया नगर पंचायत से भाजपा के घुरूवा राम साहू ने जीत हासिल की है.

More Stories
CM योगी का ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ सपना साकार! ITOT लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने मचाई धूम, 9 ट्रेड्स में किया टॉप
दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
बिहार में सपा का बिगुल! अखिलेश यादव की एंट्री, 3 जिलों में होंगी मेगा जनसभाएं