October 28, 2025

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा सुपरस्टार है

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा सुपरस्टार है जिन्हें अपनी लय वापिस पाने के लिए महज 40 रन की पारी की जरूरत है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित इस सत्र में अब तक चारों मैचों में नाकाम रहे हैं। जियोस्टार के एक्सपर्ट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्लार्क ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘रोहित असल सुपरस्टार है ।’ उन्होंने कहा , ‘वह दिन दूर नहीं जब वह शतक लगाएगा। एक अच्छी पारी की जरूरत है। वह 40 या 60 रन की हो सकती है।’

क्लार्क ने कहा, ‘एक बार लय हासिल कर ली तो आप उसे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखेंगे। मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।’ उन्होंने कहा , ‘हमें महान खिलाड़ियों से हमेशा अपेक्षाएं रहती हैं क्योंकि वे इतने कामयाब होते हैं। लेकिन एक दो मैचों में खराब खेलना चलता है। क्लास स्थायी होती है।’

क्लार्क अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के मुरीद हैं लेकिन वह इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि भारतीय चयनकर्ता टी20 फॉर्म के आधार पर इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें चुनेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘यह निर्भर करता है। आपको खिलाड़ियों को फॉर्म में देखना अच्छा लगता है, लेकिन आईपीएल टीम में आपकी भूमिका भारत के लिए खेलते समय आपकी भूमिका से अलग होती है।’

रोहित शर्मा का बल्ला इस आईपीएल सीजन में अबतक खामोश है। लीग के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे हिटमैन से पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिन गई थी। इस सीजन में रोहित ने अबतक 4 मैच खेले हैं और 9.5 की बहुत ही घटिया औसत से सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं। इसमें उनका अबतक सर्वोच्च स्कोर 17 है।