October 30, 2025

सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 30 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, लखनऊ का स्कोर 80 के पार

लखनऊ
आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हो रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत और केएल राहुल आमने-सामने होंगे जो अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। दिल्ली को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली और उसकी नजरें वापसी करने पर होगी।

मार्करम का अर्धशतक
लखनऊ सुपर जाएंट्स के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। मार्करम ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है जिससे लखनऊ ने नौ ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए हैं।