
जंगल मे लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया तात्कालिक राहत
वन परिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी रवि शेखर सिंह परिहार आगजनी में सहयोग के लिए किया अपील
सिंगरौली
वन परिक्षेत्र चितरंगी के जंगलों में आगजनी की घटना सामने आई है।
वन कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता के साथ आग को बुझाने में कामयाबी मिली । वन संपदा को सुरक्षित किया गया।
भारतीय वन अधिनयम 79 1927 के अधीन राजस्व जनपद एवं समस्त शासकीय सेवक औऱ आम जन मानस की नैतिक जिम्मेदारी सहयोग करने की बनती है। वन जंगलो के आधार पर जीवन चलायमान है।
More Stories
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा: हिंदू लड़की से दोस्ती कर कराया कलमा, जन्नत का लालच
बिना नाम लिए राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब: सबके बॉस हम ही हैं
सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना, जताई सरकार और जनता की एकजुटता