
मंडला
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं. ताजा मामला मंडला विधानसभा क्षेत्र का है. पहले भाजपा प्रत्याशी का विरोध पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे और भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम ने किया है. अब मंडला विधानसभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी का विरोध भी शुरू हो गया है. मंडला से भाजपा के पूर्व विधायक शिवराज शाह ने टिकट न मिलने से आहत होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
More Stories
उज्जैन को मिलने जा रहा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, 55 हेक्टेयर में होगा निर्माण
फिर चलेगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन, सैलानी उठाएंगे हसीन वादियों का लुत्फ
भोपाल में पहला पेड लग्जरी वृद्धाश्रम 26 करोड़ की लागत से खुलने जा रहा, हर महीने 50 हजार