
भोपाल
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण कर रोगियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। ऊर्जा मंत्री सुबह-सुबह सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे तथा यहां आने वाले रोगियों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के किचन का भी निरीक्षण किया तथा रोगियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए स्वयं भोजन का स्वाद लिया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. जेपीएस कुशवाह सहित अन्य चिकित्सीय अधिकारियों से चर्चा कर अस्पताल में आवश्यक मशीनों और संसाधनों की कमी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
More Stories
कर्तव्य भवन से प्रशासनिक तंत्र को मिलेगी नई ऊर्जा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन: श्रम मंत्री पटेल
01 लाख 24 हजार 701 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिला 20 प्रतिशत छूट का लाभ