नई दिल्ली
दिल्लीवासियों को 200 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. गुरुवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बसों का उद्घाटन किया. ये बसें न केवल दिल्ली के निवासियों को उनकी दैनिक यात्रा में सहायता करेंगी, बल्कि प्रदूषण से प्रभावित राजधानी को भी स्वच्छता प्रदान करेंगी. इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा उपस्थित रहे.
बेहद खास हैं ये छोटी बसें
ये बसें साधारण परिवहन साधन नहीं हैं, बल्कि DEVI स्कीम (दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल इंटरकनेक्टर) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ग्रीन रंग की ये 9 मीटर लंबी मिनी इलेक्ट्रिक बसें न केवल आकर्षक हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अत्यंत अनुकूल हैं. ये जीरो-एमिशन वाली बसें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हैं. इनकी एक विशेषता यह है कि इनका आकार छोटा है, जिससे ये लास्ट मील कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम हैं. इसका मतलब है कि ये बसें उन क्षेत्रों में भी पहुंच सकती हैं जहां सड़कें संकरी हैं.
कहां से कहां तक चलेंगी ?
ये बसें दिल्ली के चार मुख्य डिपो, कुशक नाला, द्वारका, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर से संचालित होंगी. ये बसें साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई महत्वपूर्ण मार्गों पर तेज़ी से चलेंगी.
‘एक पेड़ मां के नाम’- PM का खास संदेश
पीएम मोदी ने बसों को हरी झंडी दिखाते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया. उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पेड़ भी लगाया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की. इस अवसर पर दिल्ली के LG वीके सक्सेना, CM रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी उपस्थित रहे.

More Stories
SIR अभियान से पहले ममता बनर्जी सरकार ने किया 527 अधिकारियों का तबादला, चुनाव आयोग ने तुरंत ली कार्रवाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश: सीमाओं पर सतर्क रहें, किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना जरूरी
अगले साल की शुरुआत में होगी क्वाड बैठक, पीएम मोदी करेंगे मेजबानी