
उज्जैन
श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से होटल बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही थी। कई फर्जी वेबसाइट के माध्यम से मंदिर के समीप श्री महाकालेश्वर भक्त निवास में कमरा बुक करने का झांसा देकर हजारों रुपये ठगे जा रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सात फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया है। आगे भी कार्रवाई की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। कई श्रद्धालु उज्जैन आने से पूर्व ठहरने के लिए आनलाइन होटल तलाश करते हैं। मगर साइबर ठगों द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। साइबर ठगों द्वारा श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से कई फर्जी वेबसाइट बना रखी थी।
इनके माध्यम से ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही थी। महाकाल पुलिस को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। अधिकांश श्रद्धालुओं से एडवांस बुकिंग के नाम पर हजारों रुपये आनलाइन भुगतान करवाया गया था। इसके बाद उन्हें नकली बुकिंग दी जाती थी। श्रद्धालु जब उज्जैन पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता कि बुकिंग फर्जी है। बाद में वह परेशान होता था।
ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम पर सात से ज्यादा फर्जी वेबसाइट बनी हुई है। इसके लेकर पुलिस ने तकनीकी जानकारी जुटाकर इन वेबसाइटों की होस्टिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन और ब्राउजर गतिविधियों पर निगरानी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित डोमेन रजिस्ट्रार से संपर्क कर इन सभी फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है।
पुलिस टीम ने तकनीकी स्तर पर डिटेल ट्रैकिंग की है। इसके माध्यम से फिर से ऐसी फर्जी वेबसाइटें दोबारा सक्रिय न हो सकें। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस आमलोगों को सतर्क व जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाएगी।
उज्जैन पुलिस ने की श्रद्धालुओं से अपील
श्री महाकालेश्वर मंदिर या भक्त निवास की बुकिंग केवल मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट अथवा सरकारी अनुमोदित पोर्टल्स से ही करें।
किसी अनजान वेबसाइट पर भुगतान करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वेबसाइट की जानकारी महाकाल थाना उज्जैन या साइबर सेल को दें।
More Stories
मध्य प्रदेश में आज बूंदाबांदी, शुक्रवार से झमाझम, गुना में सबसे ज्यादा 53.3 इंच बारिश, इंदौर संभाग में सबसे कम; कल से नया सिस्टम
इंदौर में गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर मांस बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, सख्त कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने कहा- हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार