भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर आत्मीय मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।
विकास और जनकल्याण पर संयुक्त विमर्श
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच हुई इस चर्चा में प्रदेश के विषयों को प्राथमिकता दी गई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के विकास, जनकल्याण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। नवाचार, डिजिटल सेवाओं की पहुंच और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को उपयोगी बताते हुए कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है।

More Stories
अजब प्रेम की गजब कहानी: दुल्हन के पिता ने ही भगा ली दूल्हे की मां, सगाई से पहले मचा हड़कंप
विजन-2047 के तहत नया मध्य प्रदेश बनेगा विकास का लीडर, हर विधानसभा में स्टेडियम और हेलीपैड बनाएगी सरकार: CM मोहन यादव
70वें स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश का जश्न, दो दशकों में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर कदम