
भोपाल
जल गंगा संवर्धन अभियान में वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में एक करोड़ 24 लाख 70 हजार 808 पौधे रोपित किये गये। वन विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा बैम्बू मिशन में 26 हजार, कैम्पा में एक करोड़ 13 लाख 7 हजार 575, डेवलपमेंट में 2 लाख 59 हजार 563, फेडरेशन में एक लाख 10 हजार 170, ग्रीन इण्डिया मिशन में एक लाख 15 हजार 620 और अनुसंधान एवं विकास के अंतर्गत 21 हजार 880 पौधे रोपित किये गये।
More Stories
भोपाल में ‘मछली’ परिवार की करोड़ों की अवैध हवेली ढहाई गई, बुलडोजर कार्रवाई
बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन अभियान ने मध्य प्रदेश में 63 लाख से ज़्यादा लोगों के जीवन को प्रभावित किया