July 9, 2025

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी

लॉर्ड्स 

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम जोफ्रा आर्चर की वापसी का है. लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे आर्चर को आखिरकार इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह मिल गई है. यह टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और यह सीरीज का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं.

आर्चर की टीम में हुई वापसी

आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इकाई को एक नया आयाम मिलेगा. उनकी गति, बाउंस और सटीकता भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है. आर्चर ने आखिरी बार 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेला था और इसके बाद से वह लगातार चोटों से जूझते रहे. उनकी फिटनेस को लेकर कड़ी निगरानी की गई और अब टीम प्रबंधन उन्हें सीरीज के सबसे अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार मानता है. प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री जोश टंग की जगह पर हुई है. यानी टंग की लॉर्ड्स टेस्ट में छुट्टी हो गई है.

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: ज़ैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स,  जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

30 वर्षीय आर्चर ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से कुल 42 विकेट लिए हैं.

लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 

वैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इत‍िहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था. तब उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 158 रनों से गंवा दिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, ज‍िनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है. 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है, 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.