
विधायक की जनसुनवाई में पहुची दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन,स्कूटी दिलाने की जनसुनवाई में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से की मांग,बड़ी संख्या में जनसुनवाई में आये नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याएं
आष्टा
मध्य प्रदेश के आष्टा जिला में आज मप्र दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम की कप्तान राधा पिता गणपतसिंह बडगुर्जर आज वैशाखी के सहारे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा प्रति बुधवार को आम जन की समस्याओं को सुनने आयोजित जन सुनवाई में पहुची एवं विधायक जी को बताया कि वो जावर तहसील के ग्राम छायन कला की मूल निवासी है,मप्र दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है,इंदौर में आनन्द नगर में रहती हूं,रोजाना नेहरू स्टेडियम इंदौर में प्रेक्टिस हेतु जाती हूं । निवास से स्टेडियम की दूरी करीब 8 किमी है,जाने आने में काफी परेशानी होती है । अतः मुझे एक दुपहिया स्कूटी उपलब्ध कराई जाये ।
विधायक ने दिव्यांग खिलाड़ी की पूरी बात सुनी उसके बाद जनपद सीईओ से चर्चा कर प्राप्त आवेदन को जनपद पंचायत आष्टा कार्यवाही हेतु भेजा गया । आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण जन पहुचे । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।
आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये।
जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये ।
आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में कृषि भूमि पर कब्ज़ा दिलवाने, स्वास्थ्य उपचार कराने,माध्यमिक शाला गवाखेड़ा की बाउंड्री वॉल निर्माण कराने,दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को ई-स्कूटी दिलाने,ग्राम पंचायत चिन्नौठा में पंचायत भवन निर्माण,ट्रांसफॉर्मर का स्थान परिवर्तन कराने,वन विभाग की भूमि से पृथक ना करने,टीन शेड निर्माण कराने,ग्राम पंचायत चिन्नौठा में मंदिर चबूतरा एवं रामदेव बाबा मंदिर जीर्णोद्धार कराने,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने,संबल योजना का लाभ प्रदान कराने,कृषि भूमि पर कब्ज़ा प्रदाय कराने, ग्राम पंचायत भूफोड़ में मुर्मिकरण कराने,ग्रेवल रोड निर्माण, अशासकीय विद्यालय से टी सी दिलवाने,विद्युत तार का स्थान परिवर्तन हेतु,बीपीएल कार्ड सम्बंधित,दहेज सम्बंधित आवेदन पत्र पुलिस से कार्यवाही करवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए ।
सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
More Stories
हर जिले की चयनित सोसाइटियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा : मंत्री सारंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘सदानीरा जल संसाधन बहती रहे जल की धारा’ पुस्तिका का किया विमोचन
मोहन सरकार प्रकृति, पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए 16 जिलों में मां नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों की भूमि पर पौधरोपण करेगी