
लॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है. मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने पहले दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए. जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद है.
दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली.
ऐसी रही है इंग्लैंड की पहली पारी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत सधी रही. बेन डकेट (23 रन) और जैक क्राउली (18 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. यहां से जो रूट और ओली पोप ने 109 रनों की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड को संभाला. रूट ने भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 102 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 हजार रन भी पूरे कर लिए.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता चाय के बाद के खेल में मिली, जब रवींद्र जडेजा ने सेट हो चुके ओली पोप को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. पोप ने 104 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. फिर जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11 रन) को बोल्ड करके भारत को चौथी सफलता दिलाई. यहां से जो रूट और बेन स्टोक्स ने नाबाद 79 रनों की पार्टनरशिप की. रूट ने 9 चौके की मदद से अब तक 191 गेंदों पर 99 रन बनाए हैं. वहीं स्टोक्स ने तीन चौके की मदद से 102 बॉल पर 39* रन बनाए.
लॉर्ड्स में 'बैजबॉल' हुआ बेअसर, इंग्लैंड की टीम खेलने लगी टुकटुक क्रिकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन (10 जुलाई) जो कुछ हुआ, उससे एक बात तो जाहिर थी कि 'बैजबॉल' वाला माइंडसेट लेकर बेन स्टोक्स एंड कंपनी नहीं उतरी थी. क्योंकि इंग्लैंड टीम का रन रेट पूरे दिन किसी भी सेशन में 4 से ऊपर नहीं गया. कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम ने टुकटुक (बेहद धीमी गति) क्रिकेट खेला.
पहले दिन का खेल 251/4 पर खत्म हुआ, ये सभी रन अंग्रेज टीम ने 3.02 रन प्रति ओवर के हिसाब से 83 ओवर में बनाए थे. वहीं दिन के आखिरी 10 ओवर में तो अंग्रेज टीम और रुक-रुककर यानी टिककर खेली. पूरा ट्रेडिशनल टेस्ट क्रिकेट दिखाया. आखिरी 10 ओवर्स में अंग्रेज टीम ने 25 रन ढाई रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाए.
थोड़ा पहले दिन की शुरुआत में जाते हैं. पहले सेशन में लंच तक इंग्लैंड टीम ने 83/2 रन 25 ओवर्स में बनाए, रन रेट रहा 3.32 का. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 2.91/ओवर की औसत से 70 रन बनाए. यह बैजबॉल युग में इंग्लैंड का घरेलू टेस्ट में दूसरा सबसे धीमा स्कोर रहा, इससे पहले 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन दूसरे सत्र में 2.72/ओवर की औसत से स्कोर बनाया गया था.
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 251/4 का स्कोर बनाया. जो बैजबॉल युग में पहले दिन के खेल में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है, जहां वे आउट नहीं हुए थे, पहले दिन उनका प्रति ओवर स्कोरिंग रेट 3.02 का था.
इस अवधि में एक दिन के खेल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है, जहां उन्होंने कम से कम 50 ओवर बल्लेबाजी की है. इससे पहले 2024 में रांची में तीसरे दिन 2.69 रन प्रति ओवर के हिसाब से (53.5 ओवर में 145) बनाए थे.
यानी एक बात तो साफ है कि जो रूट भले ही 99 नाबाद (191 गेंद, स्ट्राइक रेट 51.83), कप्तान बेन स्टोक्स 39 नाबाद (102 गेंद, 38.23 स्ट्राइक रेट) नाबाद जमे हों, लेकिन वह भारतीय टीम से डर-डर कर खेल रहे हैं. दिमाग में कहीं ना कहीं एजबेस्टन में मिली हार का डर भी है.
वहीं इंग्लैंड टीम के जो 4 बल्लेबाज भी आउट हुए, उनका स्ट्राइक रेट कहीं से भी बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) वाले मानक पर खरा नहीं उतरता है. कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी से अंग्रेज खौफ में दिखे, यही वजह थी कि वो पूरे मैच में किसी भी क्षण खुलकर नहीं खेल पाए. बेन डकेट का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पहली पारी में 57.50 दर्ज किया गया, जो इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का लॉर्ड्स में सबसे अधिक था.
जो रूट की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पारंपरिक आक्रामक बल्लेबाजी शैली को त्यागकर भारतीय गेंदबाजों के लगातार प्रेशर के बीच ट्रेडिशनल टेस्ट बल्लेबाजी का सहारा लिया और चार विकेट पर 251 रन बनाए. स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर 39 रन बनाकर अपने 37वें टेस्ट शतक से एक रन दूर थे और बेन स्टोक्स (102 गेंदों पर 39 रन) के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों नाबाद 79 रन जोड़ चुके हैं.
वैसे बैजबॉल युग में केवल दूसरी बार घरेलू मैच में इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, मैच से पहले एक दिन पहले पिच हरी-भरी दिख रही थी, लेकिन टॉस से पहले पिच से घास गायब हो गई. अब देखना होगा कि शुक्रवार (11 जुलाई) को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम का स्टैंड क्या होगा? क्या ट्रेडिशनल क्रिकेट होगा या बैजबॉल के दर्शन होंगे?
More Stories
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन, भारत का पहला विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को भेजा पवेलियन
गावस्कर की कमाई ने सबको चौंकाया, नेटवर्थ करोड़ों में
100वां टेस्ट खेलकर भावुक हुए स्टार्क, बोले- ‘अब खुद को बूढ़ा महसूस करता हूं’