
नई दिल्ली
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह किसी सवाल का जवाब दे रहे होते हैं, इस दौरान उनके पास पड़े एक फोन पर कॉल आता है। बुमराह बताते हैं कि किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन फिर वह फोन को साइलेंट कर देते हैं और बोलते हैं कि मैं उठाऊंगा नहीं।
बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घटना आम है। रिपोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाज रिकॉर्ड करने के लिए फोन को खिलाड़ी या बॉलिवुड सेलिब्रिटी के पास रख देते हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तो फोन उठाकर बात भी कर लेते हैं, मगर बुमराह ने ऐसा करने से मना कर दिया। जसप्रीत बुमराह बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते नजर आए, “किसी की बीवी का फोन आ रहा है… लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने उसे ऐसे ही छोड़ दिया है।”
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया। इस ऐतिहासिक मैदान पर यह उनका पहला 5 विकेट हॉल था। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के ओनर्स बोर्ड पर लिखा जाएगा। बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत इंग्लैंड को 387 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं
More Stories
राहुल शतक लगाकर आउट, जडेजा-नीतीश ने इंग्लिश गेंदबाजों को किया परेशान
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में लगाई स्पेशल सेंचुरी, गांगुली और द्रविड़ भी नहीं कर पाए ऐसा
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शतक लगाने के बाद अपना विकेट गंवाया, रवींद्र जडेजा क्रीज पर