
संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने upsc.gov.in पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 22 अगस्त (शुक्रवार) को निबंध पेपर (Essay paper) के साथ शुरू होगी और 31 अगस्त को वैकल्पिक विषय (पेपर 2) के साथ समाप्त होगी. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी, सत्र 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सत्र 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 के लिए सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
UPSC CSE Mains 2025: परीक्षा 2025 प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी:
सुबह का सत्र: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दोपहर का सत्र: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक
यूपीएससी सीएसई मेंस 2025: तारीख तय नहीं
यूपीएससी सीएसई मेंस 2025: परीक्षा पैटर्न
सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरणों के बाद सेलेक्शन होता है. सबसे पहले प्रारंभिक(Prelims), मुख्य परीक्षा ( Mains)और साक्षात्कार (Interview). प्रारंभिक चरण में दो वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Objective Type Question Paper) होते हैं, जिनमें से प्रत्येक 200 अंकों का होता है. प्रश्नपत्र II (CSAT) अर्हता प्राप्त करने वाला होता है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. इस परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होते हैं. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसके लिए 275 अंक निर्धारित हैं. साक्षात्कार में कोई न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks) आवश्यक नहीं है.
मुख्य परीक्षा में दो अर्हक प्रश्नपत्र (Two qualifying papers) होते हैं – प्रश्न पत्र 'अ' (भारतीय भाषा) और प्रश्नपत्र 'ब' (अंग्रेजी), प्रत्येक 300 अंकों का होता है. इन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाता है. मेरिट सूची में शामिल होने वाले प्रश्न पत्रों में शामिल हैं: निबंध, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र I से IV, और एक वैकल्पिक विषय पर दो प्रश्नपत्र. इन सातों प्रश्नों में से प्रत्येक 250 अंकों का होता है.
सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए कौन पात्र हैं?
इस परीक्षा में केवल वे ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा 2025 पास की है. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) जमा करना था.
कब हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की गई थी. इसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (एमसीक्यू) शामिल थे, प्रत्येक दो घंटे का था और अधिकतम 200 अंक थे. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जून में घोषित किया गया था. मुख्य लिखित परीक्षा के बाद, यूपीएससी साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण दौर आयोजित करेगा और अंतिम परिणाम घोषित करेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें.
More Stories
महासमुंद : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को
MP में 825 सरकारी नौकरियों पर भर्ती शुरू, महिलाओं को मिलेगा 35% , ,अप्लाई की लास्ट डेटआरक्षण
MPTET 2025: प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 18,650 पदों पर होगी नियुक्ति