
धार
धार विधान सभा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने शुक्रवार को ग्राम कचेरी पिपलिया, महाराज खेड़ी, बाछनपुर, सिलोदा, मुंडला, भील खेड़ी,खातीखेड़ी, सिलोटिया, बांग्ला, नाई बरोदा, चंदरपुरा, गोविंदपुरा, झाड़ी बरोदा, जलवाय, रूपट्टा, कुंवरसी, कृष्णपुरा मे जनसंपर्क कर मतदाताओ से आशिर्वाद प्राप्त किया। आपने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भी सदैव कृत संकल्पित रही है। विकास किया है,विकास करेंगे के लक्ष्य के साथ पुन : भा.ज.पा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हे पुष्प माला पुष्प वर्षा के साथ ही तिलक लगाकर स्वागत किया इस दौरान मतदाता कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखा गया। भा.जपा प्रत्याशी वर्मा को इस दौरान भारी जन संमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क मे आपके साथ स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मातृशक्ति व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
More Stories
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र से पहले आदेश जारी करते हुए परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक लगा दी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ‘स्प्री’योजना को दी मंजूरी
MP में फिर बारिश का सिस्टम हुआ स्ट्रांग, 43 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी.