
पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के हिसाब से बिहार सरकार अस्सी हजार करोड़ रुपए डकार गई है और उनका कोई भी मंत्री इस मामले में स्पष्टीकरण देने को तैयार नहीं है।
महागठबंधन की और से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि ईडी, सीबीआई और अन्य सरकारी संस्थाएं सिर्फ विपक्ष को परेशान करने के लिए हैं, जबकि सरकारी घोटाले में वे पूरी तरह निष्क्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उन्हें खुद की घोषणाएं भी याद नही रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
यादव ने उनकी ओर से जारी 55 घोटालों की सूची का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा और उनसे संबंधित नकली दवा घोटाले को उन्होंने प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि अगले महीने की शुरूआत में गृहमंत्री अमित शाह जब सीतामढ़ी आएंगे तो उनसे घोटालो पर जवाब मांगा जाएगा।
More Stories
भोपाल ड्रग रैकेट: यासीन-शाहवर गैंग से जुड़ा बदमाश ‘भूरी’ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान: नशे से दूरी-है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, दिल्ली से ला रही थी मुंगेली पुलिस