
पौड़ी.
उत्तराखंड पर आपदा की दोहरी मारी पड़ी है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में बादल फटने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सारसों चौथान थलीसैण विकास खंड में बादल फटा है। यह सड़क के किनारे नेपाली मजदूरों का टेंट लगा हुआ था।
अचानक बादल फटने की घटना में 3-4 नेपाली मलबे में दब गए। गांव वालों ने बमुश्किल मबले से निकाल कर उनकी जान बचाई। स्कूल में ग्राम वासियों ने उनकी रहने की व्यवस्था कर दी है। इनमें कुछ लोगों को गहरी चोटें आई हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है। वहीं कुछ मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने कि आशंका है।
More Stories
देशभर में महंगी हो सकती है बिजली! सुप्रीम कोर्ट ने दी शर्तों के साथ बढ़ोतरी की मंजूरी
रूस में भारत की बड़ी कूटनीतिक चाल: अजित डोभाल पहुंचे, जयशंकर की भी होगी एंट्री, ट्रंप की धमकियों के बीच बढ़ी हलचल
उपराष्ट्रपति चुनाव में फिर बीजेपी की वापसी तय? NDA दोहराएगा धनखड़ जैसी बड़ी जीत!