August 11, 2025

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रमणरेति धाम में स्वामी गुरुशरणानंद से की भेंट

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सपरिवार गोकुल स्थित रमणरेति धाम पहुंचकर कार्ष्णिपीठाधीश्वर स्वामी गुरुशरणानंद से भेंट की और उनका आशीर्वाद एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कृष्ण की लीलाभूमि रमणरेति की पावन रज को नमन किया।