
थकी हुई और सूजी हुई आंखें अच्छे से अच्छे आउटफिट और मेकअप को फीका कर सकती हैं। फ्रिज में से ताजी ककड़ी निकालें, दो टुकड़े करें और बाकी की प्यूरी बना लें। पेस्ट को मास्क की तरह लगाएं और टुकड़ों को आंखों पर रखकर लेट जाएं। इसके बाद आंखों की थकान और पफीनेस काफी हद तक कम हो जाएगी।
स्किन ज्यादा ऑइली है तो ऐसे में अपने पर्स में मिनेरल पाउडर की बॉटल हैंडी रखें। इसे शाइनी फोरहेड या नाक पर आसानी से ब्रश किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लॉटिंग पेपर भी चेहरे की शाइन कम कर सकता है। पार्टी में जाना है और पिम्पल आता हुआ दिखाई दे रहा है तो अगर ये आपके इवेंट के दस बारह घंटे पहले दिख जाए तो इस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा लें। इससे पिम्पल वाली जगह का लालपन भी खत्म हो जाता है।
किसी भी तरह के ब्लेमिश, स्पॉट्स या पिम्पल्स छिपाने के लिए कंसीलर से बेहतर क्या हो सकता है। अपने फाउंडेशन से एक शेड लाइट यूज करें। कम ही लगाएं क्योंकि ज्यादा लगाने से क्रेकी इफेक्ट आएगा।
More Stories
Google Pixel Watch 4 और Buds Pro 2 लॉन्च, मिलेगा Gemini का सपोर्ट, इतनी है कीमत
फ्रिज में सुरक्षित मातृत्व! Egg Freezing क्या है और आपके लिए क्यों ज़रूरी हो सकता है
मोटापा घटाने वाली गोलियां जल्द लॉन्च, जानें इंजेक्शन से कितनी ज्यादा प्रभावी