August 21, 2025

मध्य प्रदेश में मौसम अलर्ट: खरगोन-बड़वानी समेत 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल
मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में जमकर बादल बरस रहे हैं तो कुछ जिलों को बारिश की फुहारें भिगा रही हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के दो जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इनमें बैतूल और बुरहानपुर जिले शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के 13 जिलों नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश के आसार हैं।

यहां बिजली गिरने की चेतावनी
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनन शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
 
मौसम विभाग ने पहले ही इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में दो दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए थे। इन संभागों के जिलों में बारिश का दौर जारी है। इंदौर में रुक-रुककर बारिश हो रही है, इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। इंदौर इस साल सावन में बहुत कम बारिश हुई थी, इसके बाद से ही शहर के लोग अच्छी बारिश की आस लगा बैठे थे। अब एक बार फिर शहर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।