
नई दिल्ली
क्या आपने हाल ही में पैन कार्ड के लिए इंस्टेंट e-PAN सर्विस का इस्तेमाल करने का सोचा है? अगर हाँ, तो सावधान हो जाइए. आयकर विभाग ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने लोगों में हलचल मचा दी है. दरअसल, यह डिजिटल सुविधा दो दिन के लिए पूरी तरह बंद रहने वाली है. अब बड़ा सवाल है, आखिर ऐसा क्यों?
e-PAN आखिर है क्या?
इंस्टेंट e-PAN सर्विस उन लोगों के लिए है जिनके पास अभी तक स्थायी पैन कार्ड नहीं है. बस आपके पास आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए.
कुछ ही मिनटों में आपको फ्री में डिजिटल पैन कार्ड मिल जाता है. न कोई फीस, न कोई झंझट. यही वजह है कि लाखों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं. लेकिन अब कुछ दिन के लिए यह सुविधा बंद होने जा रही है.
कब और कितने दिन बंद रहेगी?
आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि यह सर्विस 17 अगस्त 2025 की आधी रात से 19 अगस्त 2025 की आधी रात तक उपलब्ध नहीं होगी. यानि कुल दो दिन तक आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.
कारण क्या है?
सबसे अहम सवाल यही है, आखिर अचानक e-PAN क्यों बंद की जा रही है? दरअसल, विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि यह रोक सिर्फ “अनिवार्य मेंटेनेंस” के लिए है. सिस्टम को अपग्रेड करने और बैकएंड को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यानि, यह बंदिश अस्थायी है लेकिन जरूरी.
आपके लिए चेतावनी
विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि जिन लोगों को e-PAN चाहिए, वे अपना काम 17 अगस्त से पहले या 19 अगस्त के बाद निपटा लें. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो जरूरी काम बीच में अटक सकता है.
नतीजा क्या निकला?
यानी, यह रोक डराने वाली नहीं बल्कि सावधान करने वाली है. सुविधा बंद तो होगी, लेकिन सिर्फ 48 घंटे के लिए. उसके बाद फिर से e-PAN उसी तरह उपलब्ध होगी, जैसे पहले थी.
More Stories
कठुआ में आपदा पर अमित शाह ने तुरंत लिया संज्ञान, उपराज्यपाल और CM से की बात
8वां वेतन आयोग: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को लगा झटका, लागू होने में लग सकता है समय
2026 तक भारत की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट होगी सिंगल डिजिट में: नितिन गडकरी