August 17, 2025

जयवर्धन की नियुक्ति पर बवाल, PCC चीफ जीतू पटवारी का पुतला फूंका

भोपाल
मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर नाराजगी जारी है। कहीं पर नए जिला अध्यक्ष का विरोध हो रहा है तो किसी जिले से इस्तीफे की खबरें आ रही है। कुल मिलाकर एआईसीसी से जारी जिला अध्यक्षों के नाम के बाद कांग्रेस के भीतर बवाल मचा हुआ है। हालांकि सूची जारी करने के पहले सभी नेताओं के समर्थकों का ध्यान रखने की बात कही गई थी। वहीं संतुलित सूची के बाद भी अध्यक्ष पद की उम्मीद लगाए बैठे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को गुना का जिला अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध शुरू हो गया है। उनकी नियुक्ति के विरोध में राघोगढ़ के आरोन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

कई जिलों में भी नए अध्यक्षों का दबे जुबान विरोध
विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि जयवर्धन सिंह की लोकप्रियता और उनकी कार्यशैली के लिए ये पद अनुचित है। बता दें कि जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से विधायक भी है। इसी तरह कई जिलों में भी नए अध्यक्षों का दबे जुबान विरोध शुरू हो गया है। सूची आने के बाद नाराज लोगों को मनाना भी पार्टी हाईकमान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यदि कार्यकर्ताओं का विरोध इसी तरह जारी रहा तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।