
कोपनहेगन (डेनमार्क)
भारतीय गोल्फर वीर अहलावत डीपी वर्ल्ड टूर के डैनिश गोल्फ चैंपियनशिप के आखिरी दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलने के बाद 34वें स्थान पर रहे। अहलावत ने डेनमार्क के फ्युरेसॉ गोल्फ क्लब में अपने आखिरी दौर में तीन बर्डी और चार बोगी लगाये। उनका कुल स्कोर एक अंडर (73-68-70-72) रहा। वह इस प्रदर्शन से 'रेस टू दुबई' रैंकिंग में 139वें से 136 स्थान पर पहुंच गये। इस तालिका में शीर्ष 113 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 'कैटेगरी 10 कार्ड' मिलेगा जिससे वे अगले सत्र में इस टूर के ज्यादातर टूर्नामेंटों में हिस्सा ले पायेंगे।
More Stories
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट कमबैक: रणजी ट्रॉफी में देंगे पूरा जोर
भारत सरकार ने PAK के साथ द्विपक्षीय मैचों पर रोक लगाई, एशिया कप को हरी झंडी
एशिया कप टीम चयन के बाद अजीत अगरकर के कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव, चयन समिति में खलबली!