
मुंबई,
अनमोल सिनेमा पर 23 अगस्त को फिल्म ‘द भूतनी’ और ‘औरों में कहां दम था’ का प्रीमियर होगा। इस शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और शाम 7:30 बजे ‘द भूतनी’, का प्रमिरयर अनमोल सिनेमा पर होगा। फिल्म द भूतनी में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन,तब्बू और जिमी शेरगिल अहम भूमिका में हैं।
संजय दत्त ने कहा, द भूतनी का सफर सच में बेहद मज़ेदार और अनोखा रहा है, जो सही मायने में लीक से हटकर फिल्म है। बदकिस्मती से, रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को सिनेमाघरों में पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाई, और यह हमारी उम्मीद से कम समय तक चली। कभी-कभी कुछ फ़िल्में शोर-शराबे में पीछे रह जाती हैं। पर ये फ़िल्म हमने बड़े प्यार और सच्ची लगन से बनाई है। हमें इसकी कहानी और उसके पीछे के जज्बातों पर पूरा भरोसा था। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी।”
मौनी रॉय ने कहा, द भूतनी में मोहब्बत के किरदार निभाने का अनुभव मेरे लिए सच में बड़ा रोमांचक था। सच में यह किरदार बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ रहस्यमयी और काफी संजीदगी भरा भी है, जिसमें भावनाओं की कई परत दिखाई देती है। इस किरदार की गहराई को समझना मेरे लिए ख़ुशी भरा अनुभव था, और सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद इस फिल्म को मिले ज़बरदस्त प्यार के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूँ। संजय दत्त सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह सेट पर काफी सहज रहते हैं और सब में नई ऊर्जा जागते हैं। और सिद्धांत सचदेव का तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे चुनौती भरे और लीक से हटकर इस किरदार के लिए मुझ पर भरोसा जताया। 'द भूतनी' में वाकई हर किसी के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है डर, हंसी, और दिल को छू लेने वाली बातें। अब मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक इस फ़िल्म का भरपूर आनंद लेंगे।
More Stories
ऐसी कहानियां चुनना चाहती हूं जो मुझे सचमुच प्रेरित करे : सई मांजरेकर
प्राइम वीडियो ने किया सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान, 29 अगस्त से होगा स्ट्रीम!
टीवी की ‘गोपी बहू’ जिया मानेक ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे