
मुंबई,
अभिनेत्री सई मांजरेकर कहना हैं कि अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए वह अपने करियर में धीमी रफ़्तार अपनाना चाहती हैं और ऐसी कहानियां चुनना चाहती हैं जो उन्हें सचमुच प्रेरित करे। सई मांजरेकर ने महज़ 16 साल की उम्र में अपना अभिनय सफर शुरू किया था। अब 23 की उम्र में वह साफ सोच और धैर्य के साथ आगे बढ़ रही हैं। उनके लिए ज़्यादा फिल्में करना ज़रूरी नहीं है, बल्कि ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनना ज़रूरी है जो उनके दिल और कला से मेल खाते हों।
सई मांजरेकर ने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में काम शुरू किया और इन सालों में सीखा कि सही प्रोजेक्ट चुनना ज़्यादा काम करने से कहीं बेहतर है। मुझे अपनी कैलेंडर भरने की जल्दी नहीं है। इस दौर में मैं वही काम करना चाहती हूं जो मुझे उत्साहित करे, ऐसे रोल निभाना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें और मुझे कलाकार के तौर पर निखारें। मेरे लिए ज़रूरी है कि हर प्रोजेक्ट मुझे अपनी कला को गहराई से दिखाने का मौका दे और कुछ नया पेश करने का अवसर भी। मेरा मानना है कि जब आप जुनून से काम करते हैं, तो उसका असर अपने आप दिखता है। इसलिए मैं सही मौके का इंतज़ार करना पसंद करूंगी बजाय जल्दबाज़ी में गलत फैसले लेने के।”
हिंदी और रीजनल सिनेमा की अलग-अलग कहानियों का हिस्सा रह चुकीं सई का मानना है कि अभिनय का असली मज़ा तभी है जब आपकी कहानी दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बस जाए। इसलिए वे लगातार ऐसे स्क्रिप्ट्स तलाश रही हैं जो उन्हें सीमाओं से बाहर निकलकर किरदार निभाने और अर्थपूर्ण सिनेमा में योगदान देने का अवसर दें।
More Stories
अनमोल सिनेमा पर 23 अगस्त होगा ‘द भूतनी’ और ‘औरों में कहां दम था’ का प्रीमियर
प्राइम वीडियो ने किया सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान, 29 अगस्त से होगा स्ट्रीम!
टीवी की ‘गोपी बहू’ जिया मानेक ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे