
नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक महीने से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन जगदीप धनखड़ के अचानक इस कदम ने सभी को हैरान कर दिया था। विपक्षी दलों ने पहले उनके इस्तीफे के कारण पर सवाल उठाए और फिर सार्वजनिक जीवन से उनकी गुमशुदगी पर शक जताया। धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था। इसके बाद वे न तो अपने आधिकारिक कार्यालय गए और न ही उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाले काफिले का इस्तेमाल किया। उनकी इस खामोशी और सार्वजनिक मंचों से अनुपस्थिति को लेकर अटकलें तेज हो गईं। अब सवाल उठता है कि धनखड़ आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इन सभी सवालों का जवाब अब मिल गया है।
OTT पर सीरियल देख रहे हैं धनखड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनखड़ दिल्ली में अपने सरकारी आवास में एक सुकूनभरा जीवन बिता रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 15 एकड़ में फैले इस उच्च सुरक्षा वाले आवास में धनखड़ सुबह योग करते हैं और शाम को टेबल-टेनिस खेलते दिखते हैं। उनकी बेटी कमना वाजपेयी लगभग हर दिन गुरुग्राम से उनसे मिलने आती हैं। वकील रह चुके धनखड़ इन दिनों राजनीति और अदालती मामलों पर बनी सीरियल्स देखकर समय व्यतीत कर रहे हैं। वे OTT प्लेटफॉर्म पर ‘द लिंकन लॉयर’ और ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ सीरियल देख रहे हैं।
सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल छोड़ दिया
अखबार के मुताबिक, धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ ने पिछले एक महीने में कम से कम तीन बार राजस्थान की यात्रा की। इनमें से दो बार उन्होंने सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचा, जहां उनके परिवार की जमीन पर दो व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है। सुदेश धनखड़ ने इन यात्राओं में सरकारी वाहन उपयोग न करते हुए हाल ही में खरीदी गई पारिवारिक कार का इस्तेमाल किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इन विज़िट्स के दौरान भारी-भरकम कारकूद होता था, लेकिन इस्तीफे के बाद वाहनों की संख्या में काफी कमी आई है।
जयपुर में बन रही भव्य इमारत
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की मंजूरी के अनुसार, दोनों कॉम्प्लेक्स लगभग 3,600 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे हैं। इनमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और आठ मंजिलें होंगी। एक इमारत लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरी निर्माणाधीन है। स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि सुदेश धनखड़ साइट पर नियमित रूप से आती-जाती रहती हैं।
नई शुरुआत का इंतजार
धनखड़ दंपति ने इस्तीफा देने के तुरंत बाद पैकिंग शुरू कर दी थी और अब वे सरकार की ओर से नए आवास आवंटित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही उन्हें नया बंगला मिलेगा, वे पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ कार, सुरक्षा गार्ड सहित नवीन आवास में शिफ्ट हो जाएंगे।
More Stories
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही का डर, कई घरों के बहने की आशंका, राहत कार्य जारी
भारत होगा AI का ग्लोबल हब, OpenAI जल्द खुलेगा नया कार्यालय नई दिल्ली में
चुनाव आयोग का बड़ा कदम: विदेशियों और घुसपैठियों पर उठाए 5 अहम सवाल