August 27, 2025

लद्दाख में आई पहली बर्फबारी, सुरम्य नजारों की तस्वीरें हुई वायरल

लद्दाख
एक तरफ जहां भारी बारिश ने तबाही मचा रखी वहीं लद्दाख में मौसम की पहला बर्फबारी देखने को मिली है। हाल ही में मौसम के पूर्वानुमान के बाद अगस्त में लद्दाख में अप्रत्याशित बर्फबारी हुई है। मनमोहक सोरो घाटी में लोग मौसम की पहली बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, प्रकृति की खूबसूरती बेहतरीन तरीके से निखर रही है।
 
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ इस क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। जो अब तक सही साबित हुई है। बर्फबारी और बारिश के कारण इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।