एमसीबी
जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के स्पष्ट निर्देशों के तहत आज जिले के थाना जनकपुर, चिरमिरी, खड़गवां, पोंड़ी एवं मनेन्द्रगढ़ में वर्ष 2022, 2023, 2024 एवं 2025 तक नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त किए गए मादक पदार्थों का सार्वजनिक रूप से नष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान 129.95 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत लगभग 12 लाख 33 हजार 900 रुपये आंकी गई, इसके अलावा 272 नग नशीली इंजेक्शन एवं 122 नग नशीली टेबलेट जिनकी कीमत 7381 रुपये रही, जिसको विधिवत नष्ट किया गया। कुल मिलाकर लगभग 12 लाख 41 हजार 281 रुपये के नशीले पदार्थों का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में किया गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की गंभीरता और सफलता को दर्शाती है।
नष्टीकरण की इस प्रक्रिया में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ एलेक्स टोप्पो, एसडीओपी भरतपुर आर. के. मिश्रा, सीएसपी चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती तरसीला टोप्पो सहित आबकारी निरीक्षक मनेन्द्रगढ़ श्रीमती शशिकला पैकरा, उप निरीक्षक थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक थाना प्रभारी खड़गवा, विनय तिवारी, सहायक उप निरीक्षक थाना प्रभारी चिरमिरी विपीन मिंज, सहायक उप निरीक्षक थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ अभिषेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक थाना प्रभारी जनकपुर दिनेश चौहान, प्र.आर. पुरुषोत्तम बघेल डीसीबी प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय एमसीबी तथा जिले के अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
CJI गवई के जाने के बाद: जानिए अगले चीफ जस्टिस की रेस में कौन-कौन नाम हैं
ड्रम वाली मुस्कान की खुशखबरी: जेल अधीक्षक संग मनाया भैया दूज, नए भाई का हुआ स्वागत
यूपी में अग्निशमन विभाग को बड़ा बढ़ावा: 1022 नए पदों की घोषणा, हर 100 किमी पर नई फायर चौकी