न्यूयॉर्क
टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी ने कहा है कि हाल ही में एक महिला टूर्नामेंट में जीती हुई उनकी ट्रॉफी अमेरिकी ओपन के दौरान न्यूयॉर्क में होटल के कमरे से चोरी हो गई है। सोराना एकल वर्ग से हारकर बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने शनिवार की रात इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘जिसने भी द फिफ्टी सोनेस्टा होटल के कमरा नंबर 314 से मेरी क्लीवलैंड ट्रॉफी चुराई है, कृपया उसे वापिस लौटा दो। इसकी वैसे कोई कीमत नहीं है लेकिन भावनात्मक कीमत है।’’ रोमानिया की 35 वर्ष की क्रिस्टी ने इस महीने क्लीवलैंड में अपने कैरियर का तीसरा एकल खिताब जीता था। वह अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में 11वीं रैंकिंग वाली कैरोलिना मुचोवा से हार गई थी।

More Stories
हॉकी इंडिया ने चुना 39 सदस्यीय कोर ग्रुप, सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर की तैयारियां तेज
दिल्ली HC का एलिमनी फैसला: ‘मां कसम, खाओ नहीं पलटोगे’ – चहल की पोस्ट ने मचाई सोशल मीडिया पर तहलका
खराब फॉर्म में विराट कोहली को मोहम्मद कैफ का अहम संदेश, श्रेयस अय्यर से सीखने की दी सलाह