हिंदू पंचांग में एकादशी तिथि भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित मानी जाती है। हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी पर व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। सामान्यतः एक साल में 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं, लेकिन साल 2026 में कुल 26 एकादशी आएंगी। इसका प्रमुख कारण है अधिकमास (Purushottam Maas) का लगना।
साल 2026 में 2 अतिरिक्त एकादशी क्यों?
हिंदू कैलेंडर में लगभग हर 32 महीने 16 दिनों में सूर्य और चंद्र वर्ष में अंतर बढ़ने के कारण एक अतिरिक्त महीना जोड़ दिया जाता है, जिसे अधिकमास कहा जाता है। इसे पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है। साल 2026 में अधिकमास 17 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा। इस अवधि में अन्य महीनों की तरह सभी व्रत रखे जाते हैं, जिसमें एकादशी भी शामिल है। इसी कारण इस वर्ष दो अतिरिक्त एकादशी पड़ेंगी पद्मिनी एकादशी 27 मई 2026 और परम एकादशी 11 जून 2026। इसी वजह से साल 2026 में एकादशी की कुल संख्या 26 हो जाती है।
साल 2026 की सभी 26 एकादशी तिथियां
क्रम संख्या एकादशी का नाम तिथि
1 षटतिला एकादशी 14 जनवरी 2026
2 जया एकादशी 29 जनवरी 2026
3 विजया एकादशी 13 फरवरी 2026
4 आमलकी एकादशी 27 फरवरी 2026
5 पापमोचिनी एकादशी 15 मार्च 2026
6 कामदा एकादशी 29 मार्च 2026
7 वरुथिनी एकादशी 13 अप्रैल 2026
8 मोहिनी एकादशी 27 अप्रैल 2026
9 अपरा एकादशी 13 मई 2026
10 पद्मिनी एकादशी (अधिकमास) 27 मई 2026
11 परम एकादशी (अधिकमास) 11 जून 2026
12 निर्जला एकादशी 25 जून 2026
13 योगिनी एकादशी 10 जुलाई 2026
14 देवशयनी एकादशी 25 जुलाई 2026
15 कामिका एकादशी 9 अगस्त 2026
16 श्रावण पुत्रदा एकादशी 23 अगस्त 2026
17 अजा एकादशी 7 सितंबर 2026
18 परिवर्तिनी एकादशी 22 सितंबर 2026
19 इन्दिरा एकादशी 6 अक्टूबर 2026
20 पापांकुशा एकादशी 22 अक्टूबर 2026
21 रमा एकादशी 5 नवंबर 2026
22 देवुत्थान एकादशी 20 नवंबर 2026
23 उत्पन्ना एकादशी 4 दिसंबर 2026
24 मोक्षदा एकादशी 20 दिसंबर 2026
एकादशी व्रत का धार्मिक महत्व
एकादशी व्रत को पापों का नाश करने वाला माना गया है। व्रत रखने से मन शुद्ध होता है और विष्णु भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धर्मशास्त्रों में इसे सर्वश्रेष्ठ वैष्णव व्रत कहा गया है। पूर्ण श्रद्धा के साथ व्रत करने से समृद्धि, सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

More Stories
नए साल 2026 में शनि देव करेंगे स्वर्ण चरणों से प्रवेश, इन 3 राशियों को बरतनी होगी खास सावधानी
उत्तर में खरमास का विराम, दक्षिण में परंपराओं की निरंतरता: क्या है अलग रिवाज?
घर में फैला क्लटर बढ़ा रहा है तनाव? अपनाएं ये आसान वास्तु उपाय