
डिंडोरी
कलेक्टर महोदय जिला डिंडोरी के निर्देशन के परिपालन में, आज दिनांक 10.02.2024 को ग्राम बर्थना ग्राम पंचायत पंडरीपानी रेवा कैंप जन समस्या शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गीता बाई पंद्राम सरपंच ग्राम पंचायत एवम पंच गण उपस्थित रहे साथ ही खंड स्तरीय विभाग कृषि,राजस्व,पंचायत,पशु चिकित्सा,phe एवम राजस्व के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर आयोजन में प्राप्त आवेदन पत्रों एवम अन्य गतिविधियों का विवरण निम्नानुसार है –
20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें
PmayG के 18
पेंशन का 01
एवम
विद्युत विभाग का 01 आवेदन प्राप्त हुए
18 आवेदनों का शिविर में निराकरण किया गया तथा 02 आवेदन लंबित रहे इसके अतिरिक्त स्वथ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनों का स्वथ्या परीक्षण किया गया कार्यवाही निम्नानुसार है
कूल पंजीयन 98
सिकिल सेल जांच 27
पॉजिटिव 03
टीबी जांच 05
पीबी 07
सुगर 02
ई के वाय सी 09
हिमोग्लोबिन 32
अंत में समस्त उपस्थितगणों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा की गई
More Stories
नगरीय निकायों में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
इन्फ्लूएंसर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को देश और दुनिया के सामने लाएं : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
इंदौर शहर को हरा-भरा बनाना हम सब की जिम्मेदारी : मंत्री विजयवर्गीय