
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, मौलऔर गुलमोहर के पौधे रोपे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालिका वैभवी झा ने अपने जन्म दिवस पर पौध रोपण किया। सर्वकृष्ण मोहन झा, अभिषेक सिंह, डॉ. मंजू मेहता और मिहिर कुमार ने भी पौध रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स जिला गुना के सर्वराजेश अग्रवाल, अमित सोगानी, रविन्द्र जैन तथा अभिजीत गोयल पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमत्री चौहान के साथ पार्षद श्रीमती आरती अनेजा तथा उनके परिजन व जन-प्रतिनिधि सर्वअमित शर्मा, देवांश शर्मा, अशुतोष पांडे, प्रत्यांश त्रिपाठी, सुमालती त्रिपाठी पौध रोपण में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सनातनी युवा वाहनी की सदस्यों ने भी पौधे लगाए।
More Stories
ओपीएम टीशू प्लांट में भीषण हादसा: मशीन में फंसा कर्मचारी का हाथ, हालत नाजुक
CM यादव ने ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में चार कांवड़ियों के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया, 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता
भोपाल लव जिहाद केस में नया मोड़: फरहान और साहिल पर पॉक्सो के तहत आरोप तय