जगदलपुर/बीजापुर.
बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे एक गांव में काम कर रहे ग्रामीणों को अचानक से एक गिद्ध को दिखा। इतने पास गिद्ध को देख उसे देखने लोगों की हुजूम लग गया। वहीं, गिद्ध भी उड़ना छोड़ ग्रामीणों तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने गिद्ध को भूखा समझ बकरे का मांस खिलाना शुरू किया तो गिद्ध खाने लगा।
लोगों ने उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। गिद्ध के जाने से पहले ग्रामीणों ने उसके पैर में जीपीएस सिस्टम के साथ ही कैमरा को भी देखा। जिससे कुछ अनहोनी की शंका जाहिर किया गया है।

More Stories
हवाई सफर में रिकॉर्ड उछाल! यूपी में यात्रियों की संख्या में 14.6% और कार्गो ट्रैफिक में 19.1% बढ़ोतरी
दिल्ली में खुफिया जाल का भंडाफोड़: ISIS नेटवर्क के बाद अब पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होंगे राज्योत्सव कार्यक्रम