कटरा
मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के उपरांत बस में सवार होकर जम्मू की और रवाना हुए श्रद्धालु उस समय बाल-बाल बच गए जब एकाएक बस में आग लग गई। इससे पहले आग विकराल रूप धारण करती बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी श्रद्धालुओं को बस से नीचे उतार दिया। जिससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को आधार शिविर कटरा से दोपहर बाद करीब 3:00 बजे श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू की और रवाना हुई। बस नंबर जेके 02 एएन- 4971 जब कटरा से करीब 6 किलोमीटर दूर कटरा -जम्मू मार्ग पर नोमाई क्षेत्र में बाई नाला के पास पहुंची तभी बस में एकाएक आग लग गई। इसकी भनक जैसे ही बस चालक को लगी तो तुरंत उसने बस को रोककर श्रद्धालुओं को जल्दी से बाहर निकाल दिया और देखते ही देखते पूरी बस आज की लपटों में लिपट गई।

More Stories
28 अक्टूबर को चरम पर पहुंचेगा चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’, 15 जिलों में हाई अलर्ट जारी
2026 चुनाव की उलटी गिनती शुरू! ECI आज करेगा SIR की तारीखों का ऐलान, पूरे देश की नजरें आयोग पर
5 साल बाद फिर जुड़ी आसमान की राहें: भारत-चीन के बीच हवाई सेवा दोबारा शुरू