
छतरपुर
विधानसभा 53 बड़ामलहरा के सार्वजनिक कार्यक्रम मैं शामिल होने के पहले ग्राम पंचायत देवपुर प्रथम के सरपंच प्रतिनिधि कुंवर शिवाजी शाह बुंदेला जी के द्वारा सांसद जी का स्वागत किया गया इसके पश्चात लोगो की सांसद जी ने सुनी लोगो की समस्याएं इस कार्यक्रम मैं बड़ामलहरा की पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव संजीव पाठक जगन अहिरवार प्रेमलाल कुसवाहा जगत रामस्वरूप इत्यादि लोग मौजूद इसके बाद सांसद जी बुंदेलखंड की जगत जननी मां शारदा अबार माता पहुंचकर दर्शन कर पूजन अर्चन की इसके बाद बड़ामलहरा गरबा महोत्सव मैं सामिल हुए
More Stories
इंदौर में घर बैठे मैरिज रजिस्ट्रेशन की सुविधा, वीडियो कॉल से पूरी होगी प्रक्रिया
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिलेगी सौगात, खाते में आएंगे ₹1500
अब स्वदेशी उत्पादों पर भी लगेगा खास लोगो, शाकाहारी-मांसाहारी जैसी होगी पहचान