ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर सिथौली में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार चालक संजय धाकड़ (24) तथा विवेक जोशी (22),ऋतिक मांझी (22) की मौत हो गई, जबकि अंकित और मोहित घायल हो गए। यह पांचों मित्र कार से शिवपुरी लिंक रोड स्थित सांतऊ गांव की शीतला माता मंदिर के दर्शन करने गए थे, जहाँ से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

More Stories
रायसेन जिले में लगाए जाएंगे 78 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल बीएलए की अनिवार्य रूप से करें नियुक्ति : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर होंगे विशेष कार्यक्रम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव