
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक फेसबुक फ्रेंड के द्वारा युवती का इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती के भाई ने 18 अक्तूबर को कोतरारोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 17 अक्तूबर को उसकी बहन की सगाई तय हुई थी। अगले दिन एक परिचित युवक ने उन्हें बताया कि उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई हैं। जब परिवार ने सदस्यों ने इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि यह फेक आईडी युवती के नाम से बनाई गई थी, जिस फर्जी अकाउंट पर उसकी तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की गई थी। इस घटना से परिवार को गहरा आघात पहुंचा, और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
More Stories
छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर बूस्ट: मुख्यमंत्री साय ने जताई स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता
महिलाओं को बड़ी राहत: यूपी में 1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी पर स्टांप शुल्क माफ
बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना